Quantcast
Channel: दीर्घतमा
Viewing all articles
Browse latest Browse all 434

महान सम्राट हेमचन्द विक्रमादित्य --------------!

$
0
0

      परायी तलवार --------------!
      हुमायु को पराजित कर शेरशाह सूरी गद्दी पर बैठा मुगलों तुर्कों का अत्याचार लगातार हिन्दू समाज पर बढ़ता ही गया हेमू नाम का एक अग्रसेन बंशी दिल्ली के एक गाँव का निवासी जो छोटा-मोटा ब्यापार करता था (कहते हैं कि वह ठेला लगता था ) एक दिन उसने दिल्ली की एक गली मे देखा कि सारे आम रास्ते मे एक राजपूत का लड़का अपनी पत्नी को लेकर जा रहा था तब-तक कुछ तुर्कों का झुंड आकार उससे छेड़-छाड़ करने लगे राजपूत ने अपनी तलवार निकाल ली युद्ध शुरू हो गया कई तुर्कों को उसने मौत के घाट उतार दिया लेकिन वह अकेला था पीछे से वार मे घायल हो गया वह पराजित ही नहीं बीर गति को प्राप्त हुआ यह घटना हेमू देख रहा था हेमू को उस राजपूत लड़के ने बहुत प्रभावित किया, जब सब मुसलमान चले गए तो उसने उस राजपूत लड़के की तलवार उठा लिया उस तलवार को हेमू हमेसा अपने पास रखते थे, तय किया कि पृथबिराज चौहान के पतन के पश्चात भारत मे हिंदुओं की दुर्दशा उसे देखि नहीं गयी उसने उस राजपूत की वीरता सौर्य की प्रतिज्ञ किया कि मै हिन्दू साम्राज्य की पुनर्स्थापना करुगा फिर वे आगे बढ़ाना शुरू किया अपनी बुद्धि बिवेक व शौर्य के बल दिल्ली का शासक बना --।  
        मुगल हुमायू को शेरशाह सूरी ने पराजित कर सत्ता हथिया ली अवसर पाकर हेमू की योग्यता देख दिल्ली का शासक नियुक्त किया 1545 मे सूरी की मृत्यु हो गयी आदिलशाह गद्दी पर बैठा उसने ग्वालियर के किले मे इनकी प्रतिभा देख अफगान सेना का सेनानायक व प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया अब हेमू ने अपनी प्रतिभा व शौर्य के बल विस्तार योजना शुरू कर दी उसने अफगान सामंत जो टेक्स नहीं देते कुचल डाला योजनवद्ध तरीके से धीरे-धीरे मुस्लिम सुल्तानों सामंतों को समाप्त कर वह असली शासक बन गया।
         हुमायु के मृत्यु के पश्चात 24 जनवरी 1956 को अकबर गद्दी पर बैठा पंजाब के कलानौर मे 24 फरवरी को 14 वर्षीय अकबर का राज्याभिषेक हुआ, सेकुलर इतिहासकारों ने ये तो लिखा कि हुमायूँ के बाद शेरशाह सूरी दिल्ली की गद्दी पर काबिज हुआ, इन्हीं इतिहासकारों ने हेमचन्द विक्रमादित्य को भुला दिया जो यह कहते नहीं थकते की भारत का अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान थे पर इतिहास की किसी किताब ने सायद भूल की नहीं बताया कि शेरशाह सूरी और अकबर के बीच दिल्ली की गद्दी पर पूरे वैदिक रीति से राज्याभिषेक करवाते हुए एक हिन्दू सम्राट राज्यासीन हुए, जिन्होंने 350 साल के इस्लामी शासन को उखाड़ फेंका, इन इतिहासकारों ने यह नहीं लिखा कि दिल्ली की गद्दी पर बैठने के बाद मध्यकालीन भारत के इस अंतिम हिन्दू सम्राट ने "विक्रमादित्य"की उपाधि धारण की थी, अपने नाम के सिक्के चलवाये और गोहत्या के लिये मृत्युदंड की घोषणा की, इन्होंनें 1553 से लेकर 1556 तक इस पराक्रमी शासक ने अपने जीवन में 24 युद्ध का नेतृत्व करते हुए 22 में विजय पाया, ग्वालियर इत्यादि से हिंदुओं को सेना मे भर्ती कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली, हेमू ने तुगलकवाद की लड़ाई मे 6 अक्तूबर को मुगल सेना को पराजित कर दिया लगभग तीन हज़ार मुगल सैनिक मारे गए, मुगल कमांडर बेग दिल्ली छोडकर बचे खुचे सैनिको के साथ भाग गया अगले दिन दिल्ली के पुराने किले मे हेमू का राज्याभिषेक हुआ, मुस्लिम शासन के 350 वर्ष पश्चात उत्तर भारत मे पुनः हिन्दू राज्य स्थापित हुआ, अकबरनामा के अनुसार हेमचन्द विक्रमादित्य काबुल पर चढ़ाई की तयारी कर रहा था और अपनी सेना मे कई बदलाव किए ।
        दिल्ली आगरा के पतन के पश्चात कलानौर मे मुगल परेशान हो गए कई मुगल सेनानायक हेमचन्द से लड़ने के बजाय काबुल की तरफ जाने को तैयार हो गए, बैरम खान युद्ध के पक्ष मे था निर्णय बैरम के पक्ष मे हुआ अकबर ने एक बड़ी सेना लेकर दिल्ली की तरफ कूँच किया 5 नवंबर को पानीपत का ऐतिहासिक युद्ध हुआ मैदान मे दोनों सेनाओं का सामना हुआ, बैरम खान और अकबर ने युद्ध मे भाग नहीं लिया तय किया कि यदि युद्ध हार जाएगे तो वापस काबुल लौट जाएगे, हेमू ने अपनी सेना का नेतृत्व स्वयं किया हेमू की सेना मे 1500 युद्धक हाथी और उत्कृष्ट तोपखाने से सुसज्जित थी हेमू की पिछली सफलता ने उसे स्वाभिमान से भर दिया था 30000 की प्रशिक्षित राजपूत सेना और अफगान अश्वारोही के साथ उत्कृष्ट क्रम से आगे बढ़ा युद्ध मे कोहराम मच गया मुगल सेना मे भगदड़ मच गया हेमू के तीन पत्नियाँ थी उसमे एक मुस्लिम थी वह युद्ध के समय हेमू के साथ थी उसने हेमू को धोखा दिया धोखे से किसी का हेमू के आँख मे एक तीर लगा फिर क्या था पाँसा पलट गया वह पराजित हुआ और गिरफ्तार कर अकबर का जालिम सलहकर बैरम खान ने इस्लाम काबुल करने कलमा पढ़ने को मजबूर किया इस्लाम नहीं स्वीकार करने पर उसका सिर काटने का आदेश दिया किसी भी सैनिक की हिम्मत नहीं थी कि इस हिन्दू सम्राट का सिर काट सके, अंत मे हेमचन्द विक्रमादित्य का सिर काटकर काबुल के दिल्ली दरवाजे पर प्रदर्शन हेतु लगाया गया, उनका धड़ दिल्ली के पुराने किले मे लटकाकर हिन्दुओ को डराया दहसत पैदा करने का काम किया, हेमू की रानी अपने खजाने के साथ गायब हो गयी वह पकड़ी नहीं गयी, उनके अस्सी वर्षीय पिता पुरनदास को गिरफ्तार कर इस्लाम काबुल करने को कहा अस्वीकार करने पर उनकी हत्या कर दी, दिल्ली मे हिन्दू समाज से प्रतिशोध व हिन्दू समाज को भयाक्रान्त करने हेतु हिन्दुओं का समूहिक नर संहार  कराया गया, 1556 के पानीपत के दूसरे युद्ध की विजय ने वास्तविक मुगल सत्ता को स्थापित कर दिया, बंगाल तक का सारा का सारा क्षेत्र हेमू के अधिकार मे अकबर को उसे अधिकार मे लेने हेतु आठ वर्ष लग गया हेमू का जन्म दिल्ली के एक गाव 1501 मे हुआ था 1556 मे वे वीरगति को प्राप्त हुए कई इतिहास कारों ने उसे भारत का नैपोलियन कहा ।               
         1555 ईस्वी में जब मुगल सम्राट हूमायूं की मृत्यु हुई थी उस समय वो मिर्जापुर चुनार के किले पर था वहीं से वो मुगलों को भारत भूमि से खदेड़ने की प्रबल इक्षाशक्ति से सेना लेकर ग्वालियर के रास्ते दिल्ली चल पड़े कई युद्धों को जीतते हुए आगरा पर हमला कर दिया हेमू का कालपी और आगरा प्रान्तों पर नियंत्रण हो गया अपनी स्थिति मजबूत करने हेतु उन्होने हिंदुओं को अपनी सेना भर्ती करना शुरू कर दिया और मुगलों को पराजित किया, 7 अक्टूबर 1556 को दिल्ली के सिंहासन पर विराजमान हुये, दिल्ली के पुराने किले मे 350 वर्ष पश्चात पूर्ण वैदिक रीति से एक हिन्दू सम्राट का राज्याभिषेक होते एक बार पुनः लोगों ने देखा। 
         अगर पानीपत के द्वितीय युद्ध में छल से प्रतापी सम्राट हेमू नहीं मारे जाते तो आज भारत का इतिहास कुछ और होता मगर हमारी बदनसीबी है कि हमें अपने इतिहास का न तो कुछ पता है न ही उसके बारे में कुछ जानने में का कोई प्रयास करते हैं आज बिदेशी आक्रांता मुगलों के नाम से सड़कें मिल जाएगी उनके मकबरे, मजारें सुरक्षित मिल जाएगी समय-समय पर उनकी साफ सफाई होती है, आज समय की आवस्यकता है की हेमचन्द विक्रमादित्य, उस सम्राट की हवेली जो रेवाड़ी के कुतुबपुर मुहल्ले में स्थित हैं उसे उचित सम्मान मिलना चाहिए और ऐसे महान पराक्रमी हिन्दू सम्राट के चरित्र को अपने पाठ्यक्रम मे सामील कर अपने भारतीय बच्चो को ऐसे गौरव शाली इतिहास को पढ़ना चाहिए, आज के सेकुलर -वामपंथी दोगले इतिहासकार तो हेमू को यथोचित स्थान देने से रहे इसलिये आखिरी हिंदू सम्राट 'हेमचंद विक्रमादित्य'के बारे में खुद भी पढ़ने जानने की आवस्यकता है ।
          हिन्दू सम्राट हेमू भारत की वह धारा हैं जो सम्राट चन्द्रगुप्त से शुरू होकर बाप्पा रावल, पृथ्बिराज चौहान, महाराणा सांगा, महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद सिंह, क्षत्रपति शिवाजी तक आती है इस भारतीय स्वर्णिम इतिहास को भूलाने का प्रयत्न कियाजा रहा है वे हमे हमेशा याद कएगे वह वीरता की तलवार पराई तलवार जो हेमचन्द विक्रमादित्य के प्रेरणा श्रोत बनी आज की भी हिन्दू समाज की स्थिति वैसी ही है जिस समय हेमू ने उस पराई तलवार को लेकर प्रतिज्ञा की थी, वही तलवार कभी स्वामी दयानन्द बनकर हिन्दू रक्षार्थ भारत भूमि पर आई तो कभी राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ बनकर इस धरा पर आई, महान हिन्दू सम्राट हेमचन्द विक्रमादित्य का बलिदान हमेशा प्रेरणा बनकर प्रत्येक हिन्दू को प्रेरित करेगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 434

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>