Quantcast
Channel: दीर्घतमा
Viewing all articles
Browse latest Browse all 447

नरेंद्र दामोदर दास मोदी के जन्मदिन पर---------।

$
0
0

                  बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार घोषित कर सही समय पर सही फैसला किया है आज देश को एक ताकतवर प्रधानमंत्री की आवश्यकता है जिससे देश की सीमाओ की सुरक्षा, भारतीय संस्कृति की रक्षा, भारत को विश्व गुरु बनाने की महत्वाकांक्षा रखने वाला जिसका अपना विजन ही देश सेवा हो जिसने यह अपने गुजरात मे यह साबित किया हो बढ़ते हुए देश मे आतंकवाद व जब देश की आंतरिक सुरक्षा खतरे मे हो ऐसे समय देश को प्रजावत्सल, देशभक्त व तानासाह प्रधानमंत्री की जरूरत है यह सब गुण नरेंद्र मोदी मे है देश को इनकी जरूरत है इन सब कार्यों हेतु देश को मोदी से बड़ी अपेक्षा है हमे विस्वास है की मोदी देश की इस अपेक्षा पर खरे उतरेगे, संयोग देखिये इसी दिन भगवान विस्वकर्माजी का भी पूजा दिन है जिसे पूरा देश मना रहा है जैसे विस्वकर्मा भगवान ने विश्व का निर्माण किया उसी प्रकार नरेंद्र मोदी भारत का निर्माण करेगे, आज के दिन पर देश की श्रद्धालु जनता को हार्दिक बधाई ।

आज भारत भविष्य निर्माता मोदी जी के जन्मदिन पर बहुत-बहुत बधाई ।
सूबेदार जी 
मुज़फ्फरपु 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 447

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>