Quantcast
Channel: दीर्घतमा
Viewing all articles
Browse latest Browse all 434

लाल,बाल,पाल की वेदना का प्रकटीकरण है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ------------!

$
0
0
         
            ब्रिटिश काल मे भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम हेतु राष्ट्रवादी विचार की अवधारणा जिन महापुरुषों ने रखी उसमे यदि कहा जाय तो केवल और केवल महर्षि दयानन्द सरस्वती और स्वामी विवेकानंद का ही नाम उल्लेखनीय है जिनके प्रेरणा श्रोत आदि शंकर थे, इन्हीं महापुरुषों के प्रखर देश- भक्ति विचार ने देश आज़ादी का महामंत्र फूका जिसमे हजारों क्रांतिकारियों ने अपने को बलिदान किया लेकिन देश की क्षितिज पर जो लंबे समय तक छाए रहे जिंहोने देश को नेतृत्व दिया उसमे लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय और बिपिनचन्द्र पाल प्रमुख थे जो देश के अलग-अलग सीमांत प्रान्तों से थे। 
           भारत मे हमेसा दो धाराएँ थी एक राष्ट्रवाद और सून्यवाद, राष्ट्रवाद की धारा जिसमे महाराणा प्रताप, क्षत्रपति शिवा जी जैसे तो दूसरी तरफ ब्रिटिश काल मे स्वामी दयानन्द, विवेकानंद जी जैसे संत थे जहां लोकमान्य तिलक दयानन्द से प्रभावित थे वही विवेकानंद का उनके शिष्य के समान आदर करते थे, लाला लाजपत राय आर्यसमाजी होते हुए उत्तर भारत मे रामलीला का प्रचार किया था वही बिपिनचन्द्र पाल ने दुर्गा पूजा को सार्वजनिक कर हिन्दू समाज को जागृत करने का प्रयत्न किया तिलक ने सावरकर के साथ मिलकर गणेश उत्सव को सार्वजनिक कर महाराष्ट्र मे जागरण का काम किया यह जागरण देश की स्वतन्त्रता प्राप्ति हेतु था ।
          जहां देश आज़ादी हेतु स्वामी दयानन्द सरस्वती हिन्दू समाज का जागरण कर क्रांतिकारियों की नरसरी तैयार कर रहे थे वहीं यह तिकड़ी (लाल,बाल,पाल) स्वामी जी का आदेश मानकर देश को नेतृत्व दे रही थी, देश राष्ट्रवाद के आंदोलन की मुख्य धारा मे जुड़कर हज़ार वर्ष की गुलामी से मुक्ति चाहता था, उसी समय आरएसएस के संस्थापक डॉ हेड्गेवार अपनी मेडिकल की शिक्षा पूर्ण कर नागपुर वापस आ चुके थे वे बराबर इस चिंता मे डूबे रहते की जिस देश मे महाराणा जैसे सूर-वीर महापुरुषों की शृंखला रही हो जहां चाणक्य जैसे राजनीतिज्ञ और शंकरचार्य और दयानन्द सरस्वती जैसे सन्यासी रहे हों वह देश बार-बार गुलाम क्यों होता है-? जिसकी इतनी महान संस्कृति हो, न तो भारत मे धन की कमी, न वीरों की कमी, न तो विद्वानों की कमी फिर यह दशा क्यों-? इस प्रश्न के उत्तर खोजते लोकमान्य तिलक, लालालाजपत राय और बिपिंचन्द्र पाल जैसे नेताओं से भेट की फिर उन्होने देखा की अंग्रेज़ो द्वारा नया नेतृत्व उभारा जा रहा है और इन महान नेताओं की तपस्या पर पानी फिर रहा है डॉ केशव बलीराम हेड्गेवार बड़े द्रवित होकर अपने मित्रों, राष्ट्रवादी नेताओं से मिलकर लाल, बाल, पाल तथा दयानन्द, विवेकानंद के वेदना का जो अंकुर फूटा डॉ हेड्गेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (हृदय की ब्यथा संघ बन फूट निकली) के नाम से नागपुर मे उसका बीजारोपण किया जो आज भारत ही नहीं पूरे विश्व मे सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन बनकर खड़ा हो गया संघ आज भारत तथा हिन्दू समाज की सभी समस्या के समाधान का उत्तर---- है। 
          जिन उद्देश्यों (हिन्दू जागरण) को लेकर तिलक जी ने गणेश उत्सव, बिपिंचन्द्र पल ने दुर्गा पुजा और लाला लाजपत ने श्री राम लीला शुरू किया था क्योंकि वे यह मानते थे भारतीय राष्ट्र की आत्मा सनातन हिन्दू धर्म ही है इस नाते हिन्दुत्व का जागरण ही राष्ट्र जागरण है, हेड्गेवार ने उन्हीं उद्देश्यों कि पूर्ति हेतु संघ की स्थापना की जिससे हिन्दू समाज को देश भक्त बना उसकी तमाम बुराइयों को दूर कर देश आज़ाद कराया जा सके डाक्टर जी का मानना था की हिन्दू समाज ताकतवर होगा तो देश मजबूत होगा क्यों की हिन्दुत्व ही भारत की पहचान है एक दूसरे का पर्यायवाची है, वास्तव मे संघ इन महापुरुषों की वेदना का स्वर है उन्हीं की विचार धारा का प्रतिनिधित्व है आइये हिन्दू राष्ट्र के कार्य को बढ़ाकर इन महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करें-----!       

Viewing all articles
Browse latest Browse all 434

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>