Quantcast
Channel: दीर्घतमा
Viewing all articles
Browse latest Browse all 434

सभी मित्रो और हिन्दू समाज को दीपावली पर हार्दिक शुभकामनायें------!

$
0
0
              आज शुभ दीपावली है सभी भारतवासियों को हार्दिक बधाई ----के साथ-साथ हमें यह विचार करने की आवस्यकता है जब हिन्दू समाज बचेगा और भारत वर्ष रहेगा तभी यह राष्ट्रीय त्यहार हम मना सकेगे कभी-कभी हमारे उदारमना लोग यह विचार करतें हैं कि इन त्यहारों पर अनावस्यक अपबय्य क्यों करते हैं यह भी विचारणीय है हम हज़ार वर्ष की गुलामी से छुटकारा पाये हैं, हमने जजियाकर, बिधर्मियों के अत्याचार से मुक्ति तथा अपने भगवन के मूर्तियों को लेकर भागने से स्वतंत्र हुए हैं इस कारन हम यह अपबय्य नहीं कर रहे है यह तो हमारे निष्ठां और वैभव का प्रदर्शन है.
          एक औए बात सेकुलर नेता अथवा उनके विचार हमारे राष्ट्र, भारत और हिन्दू समाज के लिए खतरा बना हुआ है ये सभी सेकुलरिस्ट एक होकर भारत और भारतीयता को समाप्त करने पर तुले हैं इनका आज हमें डटकर मुकाबला करना है यह हमारे सामने चुनौती बनकर खड़ा है आईये हम हिन्दू समाज के लोग मानवता के उद्धार हेतु संगठित होकर इन ताकतों का सामना करें.------!
            सुख -समृद्धि के इस त्यौहार दीपावली के शुभ अवसर पर बहुत- बहुत शुभकामनाएं. 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 434

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>